धनवाही हादसे मे मारे गये लोगों के आश्रितों को मुआवजा दे सरकार

धनवाही हादसे मे मारे गये लोगों के आश्रितों को मुआवजा दे सरकार
कांग्रेस की मांग, कहा-बैगा परिवार को पीएम आवास मिलता तो नहीं होती दुर्घटना
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने सरकार से जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की कंचनपुर ख्ुाली खदान मे हुई हैवी ब्लास्टिंग के कारण गिरे घर मे दब कर मृत महिला और उसकी मासूम बच्ची के आश्रितों को 5-5 लाख रूपये मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि यह घटना शासन और एसईसीएल की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होने बताया कि पीडि़त परिजनो ने पार्टी के स्थानीय नेताओं को बताया है कि मृत महिला ननकी बाई गर्भवती थी और उसे कुछ ही दिनो मे डिलेवरी होने वाली थी, लिहाजा इस हादसे मे दो नहीं बल्कि तीन जाने गई हैं। कांग्रेस नेता श्री सिंह ने कहा एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली और भोपाल मे बैठ कर आये दिन पीएम आवास का गृह प्रवेशम कराते रहते हैं, वहीं पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा। यदि धनवाही के इस आदिवासी बैगा परिवार को पीएम आवास मिल जाता तो शायद ऐसी हृदय विदारक घटना नहीं होती। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

जिला कांग्रेस की पत्रकार वार्ता आज
उमरिया। माननीय सवोच्च न्यायालय द्वारा मप्र मे पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी वर्ग के आरक्षण के संपन्न कराने का आदेश पारित किये जाने बाद प्रदेश संगठन द्वारा उठाये जा रहे कदमो की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 13 मई को 11.30 बजे जिलाध्यक्ष कार्यालय मे प्रेस कांफे्रन्स का आयोजन किया जायेगा। कांफे्रन्स को मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह संबोधित करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने समस्त पत्रकारबंधुओं से प्रेस कांफ्रेन्स मे साथियों सहित सहभागी बनने का आग्रह किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *