एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत
रांची। झारखंड के धनबाद जिले में जीटी रोड पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार थे और रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर गोविंदपुर के पास एक घुमावदार मोड़ पर स्थित पुल के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार पर सवार दो पुरुषों, दो महिलाएं और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। आस-पास के लोगों की सूचना पर गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। मृतकों में दो की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है। इनमें से एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने पर अन्य की पहचान हो पाएगी।
धनबाद में भीषण सड़क दुर्घटना
Advertisements
Advertisements