धनपुरी पुलिस ने हत्या के आरोपी को 36 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार 

सोनू खाना /शहडोल। थाना धनपुरी क्षेत्रांतगर्त दिनांक 7.3.22 को फरियादी राजेन्द्र यादव पिता रामखिलावन यादव ने रिपोर्ट किया कि मै  मजदूरी करने अनूपपुर गया था घर पर मेरे पिता रामखिलावन तथा छोटी बहन थी जो रात्रि करीब 9ः20 बजे मेरी बहन मुझे फोन करके बताई कि मै घर पर अकेली थी, पिता गांव में किराना दुकान में सामान लेने करीब 8 बजे चले गए थे, उसी समय रोशन यादव मेरे कमरे के अन्दर आकर छेड छाड किया है, तब में अनूपपुर से मोटरसायकल से घर आया और करीब 10 बजे रात्रि गांव में दुकान के पास जाकर बहन के साथ हुई घटना की बात अपने पिता रामखिलावन को वताया था तो मेरे गांव तरफ से घर के बाहर आकर रोड से रोशन यादव को आवाज देकर पूछे कि लडकी के साथ छेडछाड क्यों किया है। तो उसी वात को लेकर रोशन यादव अपने घर से लोहे का सब्बल लेकर के मेरे पिता को गाली गुफ्तार करते हुए आया और मेरे पिता की हत्या करने की नीयत से सब्बल से उनके सिर मे पीछे तरफ मारकर उनकी हत्या कर दिया है, रिपोट पर आरोपी रोशन यादव के विरूद्व हत्या का अपराध पंजीबद्व किया गया। मामले का आरोपी रोशन लाल यादव घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था जिस पर धनपुरी पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम घटित कर आरोपी की तलाश की गई जो आरोपी रोशन लाल यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खोह थाना धनपुरी को कांटा खिरवा जंगल ग्राम खोह से 36 घण्टे के अन्दर  गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।  उक्त कायर्वाही पुलिस अधीक्षक शहडोल  अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के कुशल मागर्दशर्न एवं एसडीओपी धनपुरी श्री राघवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व मे  थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक संजय जैसवाल, उ0नि0 एल0बी0 तिवारी, स0उ0नि0 राकेश पांडे स0उ0नि0 राजाभैया बागरी, अंजना अहिरवार, गजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, शरद प्रजापति,  बीरेन्द्र , अजय सिंह, राजेश , महिला आरक्षक अमीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *