महोदय,
जिले के नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन के सामने नेशनल हाईवे 43 पर जर्जर बिजली का ट्रांसफार्मर दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रहा है। गत वर्ष कोरोना काल मे इससे प्रवासियों से भरी मेटाडोर टकरा गई थी, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सड़क का निर्माण कर रही टीबीसीएल को इसकी शिफ्टिंग करनी है जबकि इस कार्य का टेंडर रोहित मेहरा नामक व्यक्ति का है परंतु दो साल से वह इस काम को पूरा नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से नीचे झूल रही बिजली की तार ट्रकों मे फंस कर टूटती रहती हैं। इस खतरे को देखते हुए शिफ्टिंग का कार्य तत्काल पूरा करने हेतु निर्देश दिया जाय।
आकाशदीप शुक्ला
पत्रकार, नौरोजाबाद स्टेशन
दो साल से अटकी पोल शिफ्टिग
Advertisements
Advertisements