दो साल बाद निकला विशाल जवारा जुलूस

दो साल बाद निकला विशाल जवारा जुलूस
श्रीराम नवमी पर नगर मे हुए भव्य आयोजन, हजारों लोगों ने की शिरकत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। चैत्र नवरात्र की नवमी का पावन पर्व नगर मे पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के सांथ मनाया गया। विगत दो वर्षो तक कोरोना महामारी के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित रहने के कारण इस बार प्रतिबंध हटने से लोगों का उत्साह दोगुना हो गया था। उन्होने पूरे जोश के सांथ सभी आयोजनो मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर शाम को भव्य जवारा जुलूस एवं श्रीराम जी की रथयात्रा निकाली गई। चल समारोह मे सबसे आगे हाथों मे ध्वज लिये युवा, तो उनके पीछे कालिका नृत्य करते हुए चल रहीं थी। बैण्ड-बाजों और ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बनता था। जवारा जुलूस स्थानीय बस स्टैण्ड, राम जानकी मन्दिर होते हुऐ जबहा तालाब के तट पर पहुंचा, जहां विधि-विधानपूर्वक जवारों का विसर्जन किया गया। इस दौरान जगह-जगह जवारा जुलूस का स्वागत किया गया। जबकि व्यापारियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिये मिष्ठान, फल, चाय और शीतल जल आदि की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम मे शहर के प्रतिष्ठित नागरिक ओपी द्विवेदी, हरीश विश्वकर्मा, रमेश मिश्रा, राजनारायण पुच्चू भट्ट, अरुण त्रिपाठी, विकास गुप्ता, राहुल द्विवेदी, राजेश मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, कौशलेन्द्र तिवारी, विनोद पप्पू खण्डेलवाल, पारस मिश्रा, राकेश किराना, श्याम नारायण तिवारी, आलोक चतुर्वेदी, अशोक गौतम, सुरेन्द्र भट्ट, संजय शुक्ला, राम नारायण गुप्ता, फूलचन्द नामदेव, शिव कुमार गुप्ता, कमलेश गुप्ता, रामगरीब गुप्ता, शिव होटल, रसिक खण्डेलवाल, विमलेश गुप्ता, प्रदीप विश्वकर्मा, सुमित सोनी, कमलेश कुशवाहा, मोती लाल, राम सारिथ कुशवाहा सहित हजारों की संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
मढिया धाम मे मूर्ति एवं द्वार निर्माण का भूमि पूजन
श्री रामनवमी के पावन पर्व पर नगर की शक्तिपीठ मढिया धाम मे बंजरग बली जी की भव्य प्रतिमा द्वार निर्माण का भूमि पूजन किया गया। मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि परिसर मे हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि विमलेश मिश्रा (विम्मू भैया) के सौजन्य से कराया जायेगा, जिसके लिये उन्होने 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की है। वहीं युवा समाजसेवी तथा युवा कांग्रेस के विस अध्यक्ष राहुल द्विवेदी द्वारा मढिया धाम प्रांगण मे मुख्य द्वार के सौन्दर्यीकरण हेतु 51 हजार रूपये की राशि देने की घोषण की है। दोना कार्यो का भूमिपूजन वरिष्ठ आचार्य रामदरश द्विवेदी एवं पं. विद्याकांत शुक्ल की उपस्थिति मे किया गया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *