उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम ददरौड़ी मे एक महिला द्वारा अपने 2 वर्ष के बेटे को जहरीली दवा खिला कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका का नाम श्रीमती यमकांता पति निर्मल बिसेन 34 निवासी जिला बालाघाट बताया गया है, जो ददरौड़ी स्थित उमरियाख्ुार्द स्कूल मे शिक्षिका थी। जानकारी के अनुसार विगत दिवस किसी बात से व्यथित हो कर यमकांता ने पहले अपने मासूम पुत्र को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया फिर स्वयं भी उसका सेवन कर लिया। थोड़ी देर बाद जब उनकी हालत बिगडऩे लगी तो उन्हे आनन-फानन मे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
दो वर्षीय बेटे को जहर खिलाकर मां ने की खुदकुशी
Advertisements
Advertisements