दो दिनो तक बाधित रहेगा शहपुरा मार्ग
नागरिकों ने-पहले हो वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
उमरिया। शहर के सिंगल टोला रेलवे फाटक के समीप होने वाले मेंटीनेन्स कार्य के कारण आगामी 11 एवं 12 मार्च को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि सिंगल टोला फाटक पर रखरखाव का कार्य लगातार दो दिनों तक किया जायेगा। इस अवधि मे फाटक बंद रहेगा। दो दिनो तक करीब 5 घंटे सिंगलटोला फाटक बंद रहने से जिला मुख्यालय से शहपुरा, डिंडौरी और जबलपुर आदि शहरों को जाने वाले वाहनो को परेशानी हो सकती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि मेटीनेन्स कार्य तथा आवागमन की समस्या को देखते हुए रेल प्रबंधन कार्य शुरू करने के पूर्व वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करे।