दो दिन पहले ही खत्म हुआ अभियान

दो दिन पहले ही खत्म हुआ अभियान
स्टॉक की कमी के कारण वैक्सीनेशन बंद, कई लोग वापस लौटे
उमरिया। केन्द्र और राज्य सरकार भले ही कोरोना से जंग जीतने के लिये ताल ठोक रही हो, पर टीकों की सप्लाई मे उसकी सांसें फूल रही हैं। हालत यह है कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने के कारण जिले मे 10 दिनो तक चलने वाला अभियान दो दिन पहले ही समाप्त कर देना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा बड़े जोर शोर से देश मे विगत 21 जून से टीकाकरण महाअभियान शुरू किया गया था। जो कि 30 जून तक चलने वाला था, परंतु टीकों की कमी के कारण जिले मे 28 जून को ही अभियान रोक दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि टीकाकरण 28 एवं 29 जून को बंद रहेगा। आगामी मांह की 1 और 3 तारीख को सत्रों का संचालन शुरू किया जायेगा।
जिले को मिले 9500 डोज
जानकारी के मुताबिक बीती 27 जून को स्वास्थ विभाग को 6500 डोज कोवीशील्ड एवं 3000 डोज कोवैक्सीन मिला कर करीब 9500 टीके उपलब्ध कराये गये थे। जिसे रात मे ही जिले के विभिन्न केन्द्रों तक पहुंचा दिया गया था। दूसरे दिन याने 28 तारीख को दोपहर बाद कई स्थानो पर स्टॉक खत्म हो गया। जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
करना पड़ रहा शर्मिन्दगी का सामना
गौरतलब है कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून से महाअभियान चला कर 18 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन लगवाने की घोषणा की थी। जिसे सफल बनाने राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा था। जनप्रतिनिधि तो पीले चावल बांट कर जनता को टीकाकरण का आमंत्रण दे रहे हैं लेकिन जब आमंत्रित लोग टीके लगवाने जाते हैं तो उन्हे वैक्सीन खत्म होने की जानकारी देकर लौटा दिया जाता है। ऐसे मे स्वास्थ्स विभाग को भी शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है।
कलेक्टर की मेहनत दूर हुई झिझक
बताया जाता है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व मे जिला प्रशासन द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण अब जाकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की झिझक दूर हुई है। पिछले कुछ दिनो मे जगह-जगह केन्द्र स्थापित कर लोगों को टीके लगाने का नतीजा है कि जिले मे वैक्सीनेशन की संख्या अब 1 लाख 28 हजार के पार जा पहुंची है। जानकारों का मानना है कि यदि जिले को वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति होने लगे तो टीकाकरण और रफ्तार पकड़ सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *