मेडीकल कॉलेज चौराहे के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा
शहडोल/सोनू खान। सोहागपुर थाना अंतर्गत मेडीकल काॅलेज चौराहे के समीप, नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। जानकारी के मुताबिक सुबह 9:00 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया है, तो दूसरा ट्रक के अंदर ही बुरी फंस गया और उसका सिर फट गया था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि, ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से यह दुर्घटना घटित हुई है। भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि, ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है एवं पहिए बाहर निकल आए हैं। डीजल टैंक फट जाने की वजह से सड़क पर फैल गया। बिलासपुर, छग. से ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1462 में चावल लोड होकर शहडोल आ रहा था, जो सड़क पर बिखर गया। वहीं ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5393 एलबेस्टर सीट कटनी से लोड होकर छग. जा रहा था। भिड़ंत के तुरंत बाद लोग मौके पर एकत्रित हुये। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व लोगों के सहयोग से ट्रक में फंसे ड्राइवर को घंटों बाद बाहर अंदर फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला गया। इस दौरान जेसीबी की मदद भी ली गई। हादसे में दोनों ट्रक ड्राइवरों की मौत हुई है, जिनमें मनोज पटेल पिता बच्चू पटेल, निवासी जिला पन्ना एवं सोम प्रसाद पनिका पिता बसंत दास पनिका, उम्र 26 वर्ष, निवासी अनूपपुर बताये गये हैं। मृतकों के शव परीक्षण पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Advertisements
Advertisements