अहमदाबाद। गुजरात दंगा मामले में फर्जी सबूत गढ़कर पीएम मोदी व अन्य को क्लीनचिट देने को चुनौती देने के मामले में गुजरात पुलिस ने पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार व सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है। तीस्ता को गुजरात एटीएस ने शनिवार को मुंबई से हिरासत में लेने के बाद आज तड़के अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। दोनों को आज मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट अहमदाबाद में पेश किया गया।क्राइम ब्रांच एसीपी चुडासमा ने बताया कि आरबी श्रीकुमार और तीस्ता सीतलवाड़ को अदालत में पेश किया गया। हमें 2 जुलाई तक उनका रिमांड दिया गया है। रिमांड के दौरान मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में और कई चीजों की जांच की जाएगी। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने अदालत से दोनों के लिए 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी।तीस्ता सीतलवाड़ मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। इस एसआईटी टीम में एटीएस डीआईजी दीपन भद्रन समेत चार सदस्यों होंगें। इसके अलावा गुजरात एटीएस ने तीस्ता सीतलवाड़ को आज मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, अहमदाबाद में पेश किया। इस दौरान वह चिल्लाती रहीं कि ‘मैं अपराधी नहीं हूं। सीतलवाड़ के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और कानूनी प्रक्रिया के अपमान का नया केस दर्ज किया गया है। सिविल अस्पताल में मेडिकल कराए जाने के दौरान तीस्ता सीतलवाड़ ने कहा, ‘उन्होंने मेरा मेडिकल कर दिया है। मेरे हाथ पर एक बड़ी चोट है, एटीएस ने मेरे साथ यही किया है। वे मुझे मजिस्ट्रेट की अदालत में ले जा रहे हैं।’ अपराध शाखा के इंस्पेक्टर डीबी बराड द्वारा अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में तीस्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद तीस्ता को शनिवार दोपहर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित घर से हिरासत में लिया गया था।
पूर्व डीजीपी श्रीकुमार को कल किया था गिरफ्तार : डीसीपी
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी चैतन्य मांडलिक ने बताया कि इस मामले में पूर्व डीजीपी व आईपीएसआरबी श्रीकुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीस्ता को कल हिरासत में लेने के बाद आज गिरफ्तार किया गया। दोनों को आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए कोर्ट से हम उन्हें 14 दिन की रिमांड पर मांगेंगे। तीस्ता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए जाएंगे। गिरफ्तारी के पूर्व मेडिकल चेकअप समेत पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया।