बांधवभूमि, उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जीएम कॉम्पलेक्स के समीप दो गांजा तस्करो को पुलिस ने गांजा सहित धर-दबोचा है। घटना सम्बंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि दो युवक छत्तीसगढ़ से जबलपुर की ओर कार से गांजा लेकर जा रहे है जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर जीएम कॉम्पलेक्स के समीप दोनो युवको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 32 ग्राम गांजा कीमत 20 हजार रूपये एक कार क्रमांक जेएस 01 एएफ 2506 कीमत 1 लाख, दो नग मोबाईल कीमती 21 हजार जप्त कर आरोपी अरङ्क्षवद पिता रमेश राम राजवाड़े 25 निवासी भीठी कला थाना मनिपुर कोतवाली अम्बिकापुर, शुभम पिता रूपचंद साहू 28 निवासी कामटी रोड उपलवाड़ी थाना यशोधरा नगर नागपुर के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय मे पेश किया है।
महिला से की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सिगुडी मे एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस के अनुसार फरियादी माधुरी पिता सियाराम पटेल 40 निवासी ग्राम सिगुडी ने इस आशय की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई है कि वह अपने खेत मे काम कर रही थी, तभी सियाबाई बैगा एवं बुददन बैगा दोनो निवासी सिगुडी वहां आ गये और उसके साथ मारपीट करने लगे। फरियादी का यह भी आरोप है कि वह उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम निपनिया मे दो लोगो के साथ गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पुहुप सिंह पिता स्व.राम मनोहर सिंह 42 एवं उसकी पत्नी के साथ गांव के ही सुनील सिंह राजपूत नेे किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।