देशी की आड़ में बिक रही थी अंग्रेजी शराब

पुलिस की जप्ती पर भी उठ रहे सवाल
शहड़ोल/सोनू खान। जिले में शराब कारोबारियों के हौशले बुलंद हैं, जिले के विभिन्न ईलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया पैर पसार चुके हैं, जहां आबकारी अमला कच्ची, हाथभट्ठी शराब की बिक्री करनें वालों पर अपनी पीठ थपथपाता नहीं थकता वहीं खुलेआम पैकारी की आड़‌ में गांव – गांव तक अंग्रेज़ी व देशी शराब बेची जा रही है। कहीं नियमों को दरकिनार कर सड़क किनारे तो कहीं गांवों से सटे तमाम ठीहों में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। वहीं शराब ठेकेदार इसकी आड़‌ में ना सिर्फ मोटी कमाई कर रहे हैं बल्कि इस बात का भी खतरा है कि उनके द्वारा मिलावटी शराब बेचे जानें से बड़ी घटना हो सकती है। बावजूद इसके इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और पैकारी का यह कारोबार मैदानी स्तर पर काम करनें वाले जिम्मेदारों के लिये कमाई का जरिया बन गया है।‌ कुछ‌ ऐसा ही मामला गोहपारु थाना ईलाके से सामनें आया है जहां 02 अक्टूबर शुष्क दिवस के ठीक एक दिन पहले देशी शराब दुकान के सेल्समैन पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी व उनकी टीम में अंग्रेजी शराब की पैकारी करते पकड़े और खन्नौधी सेल्समैन अमन सिंह से दो पेटी अंग्रेजी गोवा ब्रांड नामक शराब जप्त करते हुये विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की। खास बात यह है कि उक्त जप्ती में 55 पाव शराब पुलिस के रिकार्ड में दिखाते हुये 5775 हजार रुपये बताया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस नें कुल दो पेटी जप्त अंग्रेजी शराब में 100 पाव अंग्रेजी शराब थी जिसकी अनुमानित कीमत 12000 रुपये थी ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *