फांसी पर झूली महिला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सकरवार मे कल एक महिला द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुलसा बाई पति भुवनेश्वर सिंह 43 निवासी सकरवार द्वारा कल सुबह 10 बजे घर से थोड़ी दूर स्थित अपने खेत मे लगे एक पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गई। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। मृतका के परिवार की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
हारजीत की बाजी लगाते जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड नं.10 बसोर मोहल्ला के पास हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अज्जू उर्फ कमलेश पिता शिवप्रसाद सोनकर 19 निवासी वार्ड क्र.12 पाली व अन्य चार साथी सभी निवासी पाली के है। जहां नगर के वार्ड नं.10 बसोर मोहल्ला पाली पर जुआ खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये सभी को धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों सहित नगद 515 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले पर सभी जुआडिय़ों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
देशी कट्टा चमकाते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत तलैया स्कूल के पास 315 बोर का देशी कट्टा चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की दुर्गा उर्फ दुर्गेश पिता राधिका प्रसाद पाण्डेय निवासी पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद द्वारा तलैया स्कूल के पास मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने 315 बोर का देशी कट्टा सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25, 27 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कुदरी मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि गोविन्द पिता स्व. रामप्रसाद पनिका 27 निवासी कुठुलिया के साथ उसे के गांव के बैरागी अगरिया ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र. 2 टिकुरी टोला चंदिया मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती कश्मीरिया पति आशाराम चौधरी 54 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 टिकुरी टोला चंदिया के सांथ मनोज चौधरी निवासी वार्ड क्र.2 चंदिया द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।