नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और कोरोना के खिलाफ बचाव के सारे उपायों का पालन करते हुए देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस बारे में आज यानी गुरुवार से एक जन आंदोलन की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एक ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और हाथ धोना है। उन्होंने कहा कि इसी सिद्धांत का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर इन उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डरने की नहीं, सावधानी की आवश्यकता है। यह संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए जनचेतना की मुहिम चलाई जाएगी। दवा और वैक्सीन के बिना मास्क, दो गज की सुरक्षित दूरी, हाथ धोना ही सुरक्षा कवच हैं। उन्होंने कहा कि जनचेतना की मुहिम के लिए लोगों के संपर्क के सभी ठिकानों पर बैनर पोस्टर लगेंगे।
अब तक 68.35 लाख कोरोना केस
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ६८ लाख ३५ हजार ६५५ हो गया है। राहत की बात है कि इनमें ५८ लाख २७ हजार ७०४ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि ९ लाख १ हजार ५०४ मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। पिछले २१ दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। १७ सितंबर को यह १० लाख १७ हजार से ज्यादा था। संक्रमण के चलते अब तक १ लाख ५ हजार ५६९ मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब हर रोज ७५ से ८० हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। अगर यहीं रफ्तार रही तो नवंबर के पहले हफ्ते में भारत दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमण वाला देश हो जाएगा। मौजूदा केस की संख्या के अनुसार ७ नवंबर तक देश में ९१ लाख ७० हजार से ज्यादा मामले होंगे, जबकि अमेरिका में हर रोज ४० से ४५ हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। इस लिहाज से यहां ७ नवंबर तक ९१ लाख ५० हजार केस होंगे।
देशभर मे आज जन आंदोलन की शुरूआत करें%
Advertisements
Advertisements