देश में एक सप्ताह में बढ़े 3 गुना मरीज

12 सप्ताह बाद सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब पूरी तरह आ चुकी है। नेशनल कैपिटल में नए पॉजिटिव मामलों की दर में सोमवार को 24 घंटे के अंदर करीब 6.46% का इजाफा दर्ज किया गया। दिल्ली में नए मामलों में भी रविवार के मुकाबले 28% की बढ़त दर्ज की गई है। राजधानी में सोमवार को 4,099 नए मरीज मिले हैं, जो पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। 1 संक्रमित की मौत भी दर्ज की गई है। राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार के करीब है। उधर, देश में पिछले एक सप्ताह (27 दिसंबर से 2 जनवरी) के दौरान नए कोरोना मरीजों की संख्या करीब 3 गुना बढ़ गई। इस सप्ताह करीब 1.3 लाख नए मरीज मिले, जो पिछले 12 सप्ताह के दौरान नए मरीजों का सबसे बड़ा साप्ताहिक आंकड़ा है। इससे पिछले सप्ताह (20 दिसंबर से 26 दिसंबर) देश में महज 46,073 नए मरीज मिले थे, जो मई, 2020 के बाद एक सप्ताह में नए मरीजों की सबसे कम संख्या थी। सोमवार को भी देश में 33,750 नए मामले मिले हैं, जबकि 123 लोगों की मौत कोरोना वायरस से उपजी जटिलताओं के कारण हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन झूठी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दौरान एक्सपायर्ड वैक्सीन लगाने की बात कही गई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *