देश में 24 घंटे में 5880 नए केस, 14 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया एम्स झज्जर का दौरा
नई दिल्ली।देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,880 केस सामने आए हैं। इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,481 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केस 35,175 हैं और पॉजिटिविटी रेट 6.91त्न हो गया है।
देशभर में आज से दो दिन की कोरोना मॉक ड्रिल की शुरुआत हुई। अस्पतालों में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया। ये मॉक ड्रिल सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में हुई। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज एम्स झज्जर का दौरा किया। कोविड मॉक ड्रिल में देखा जाएगा कि हेल्थ डिपार्टमेंट और स्टाफ इमरजेंसी की स्थिति को कैसे संभालते हैं। वे किस तरह उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज उपलब्ध कराते हैं। इसमें अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर, दवाइयों के स्टॉक, ऑक्सीजन की उपलब्धता, डॉक्टरों और स्टाफ की संख्या समेत कई चीजें देखी जाती हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *