प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर मे जल’ परियोजना पर दिया जोर
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘हर घर में जल’ परियोजना को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। उन्होंने इस योजना को लेकर कहा कि जल जीवन मिशन देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे देश के विकास को नई गति मिल रही है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आज जल जीवन मिशन देश के विकास को एक नई गति दे रहा है। पिछले 3 वर्षों से भी कम समय में देश के करोड़ों घरों में नल से जल पहुंचा है। यह जन आकांक्षाओं और जन भागीदारी की एक बड़ी मिसाल है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का विजन लोगों के घरों में पानी पहुचाने का तो है ही इसके साथ ही यह विकेंद्रीकरण का भी बहुत बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह मिशन ग्राम संचालित और नारीशक्ति द्वारा संचालित है। इसका मुख्य आधार जनआंदोलल और जन भागीदारी है। केंद्र सरकार के मुताबिक, 2019 तक सिर्फ 3.23 करोड़ घर पानी की आपूर्ति से जुड़े थे। वहीं, 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत से अब तक 9.40 करोड़ घरों को जल की आपूर्ति सुविधा से जोड़ा जा चुका है। जल जीवन मिशन से देश के 107 जिलों के लगभग 1.5 लाख गांव लाभान्वित हुए हैं। 17.39 लाख स्कूल और आंगनबाडी केंद्र पेयजल आपूर्ति से जुड़े हुए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक, गांवों में पेयजल प्रबंधन के लिए 4.82 लाख जल समितियों का गठन किया गया है। गांवों में लगभग 9.69 लाख महिलाओं को पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। 4 लाख से अधिक गांवों में स्थानीय स्तर पर पानी की गुणवत्ता की जांच करने की सुविधा है।
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के जूनागढ़ में स्थित उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि उमिया माता मंदिर जूनागढ़ के गठिला गांव में स्थित है और माता उमिया, पटेल समुदाय की कुलदेवी मानी जाती हैं। पीएमओ कार्यालय ने पीएम के संबोधन को लेकर जानकारी दी है कि पीएम मोदी दोपहर एक बजे इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से समारोह में आने की अपील की है।
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के जूनागढ़ में स्थित उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि उमिया माता मंदिर जूनागढ़ के गठिला गांव में स्थित है और माता उमिया, पटेल समुदाय की कुलदेवी मानी जाती हैं। पीएमओ कार्यालय ने पीएम के संबोधन को लेकर जानकारी दी है कि पीएम मोदी दोपहर एक बजे इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से समारोह में आने की अपील की है।
Advertisements
Advertisements