देवगवां खुर्द मे श्री भागवत पुराण कथा आज से
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। जिले के करकेली विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगवां खुर्द स्थित मां शारदा देवी मंदिर प्रांगण मे आज 15 मार्च से श्री मद्भागवत महापुराण कथा प्रारंभ होगी। जिसका शुभारंभ कलश शोभा यात्रा, देवपूजन बैठकी व कथा के महात्म्य के सांथ किया जायेगा। 16 मार्च को भीष्म स्तुति, परिक्षित जन्म, 17 मार्च को सती व धु्रव चरित्र, 18 मार्च को श्री राम कथा नंद महोत्सव, 19 मार्च को बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, 20 मार्च को महारास रुक्मणि विवाह, 21 मार्च को सुदामा चरित्र, भागवत सार व हवन, 22 मार्च को पूर्णाहुति, ब्राम्हण भोज तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने जिले के सभी धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम मे शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है। कथा का वाचन प्रसिद्ध प्रवाचक श्री राघव सेवा कुंज मैहर के आचार्य श्री रामभान द्वारा किया जायेगा।