देवउठनी से बजेंगी शहनाईयां

पहले दो महीनो मे कम मुहूर्त होने से लगी होड़, होटल-बारात घर बुक
उमरिया। दीपावली के बाद अब लोगों को विवाह मुहूर्त शुरू होने का इंतजार है। मुहूर्त 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुरू होते ही विवाह की शहनाइयां गूंजने लगेंगी। हलांकि इस साल 13 दिसंबर तक कुल 16 दिन ही मुहूर्त है, इतने कम दिन होने के कारण जिले मे इस अवधि मे कई जोड़े दांपत्य सूत्र मे बंधेंगे। जो लोग अभी विवाह नहीं कर पा रहे हैं, उन्होंने आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाले मुहूर्तो के लिये मैरिज गार्डन अभी से बुक करने शुरू कर दिये हैं। खास बात यह है कि नए साल 2022 मे कुल विवाह मुहूर्त तो करीब 60 दिन मिलेंगे परंतु शुरुआती महीनों मे मार्च मे एक भी मुहूर्त नहीं है। जबकि अप्रैल मे केवल 5 दिन ही मुहूर्त होंगे। सर्वाधिक मुहूर्त मई व जून मे रहेंगे। देवउठनी एकादशी पर 15 नवंबर से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे जो 13 दिसंबर तक रहेंगे। इन दो माह मे विवाह के लिए कुल 16 दिन ही मुहूर्त है।
फिर महीने भर करना होगा इंतजार
पंडितों का कहना है कि इन दो मांह मे जो लोग विवाह नहीं कर पाएंगे उन्हें फिर एक माह तक इंतजार करना होगा। इसके बाद विवाह आगामी वर्ष 2022 मे 15 जनवरी से प्रारंभ होंगे जो फरवरी तक रहेंगे। मार्च मे मुहूर्त नहीं रहेंगे, इसके बाद अप्रैल मे केवल दूसरे सप्ताह मे मुहूर्त प्रारंभ होंगे और वह भी केवल 5 दिन रहेंगे। इस कारण बहुत से परिवार विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह इन दोनों महीनो के मुहूर्त मे ही किए जाने की तैयारियां कर रहे हैं।
ग्यारस पर अबूझ मुहूर्त
पंडितों के अनुसार वैसे तो विवाह मुहूर्त 19 नवंबर से प्रारंभ होंगे परंतु इसके पूर्व 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी का दिन अबूझ मुहूर्त वाला होता है। इसलिए इस दिन भी विवाह किया जा सकता है।
अमृत सिद्धि योग
19 नवंबर 2021 अमृत सिद्धि योग होने से इस दिन सर्वाधिक विवाह होंगे। वहीं 8 दिसंबर में को भी बहुत विवाह होंगे इसकी वजह इस दिन विवाह पंचमी का होना है।
विवाह मुहूर्त था एक नजर मे
नवंबर-19, 20, 21, 26, 28, 29 और 30
दिसंबर-1, 2, 6, 8, 9, 11,12 और 13
2022 मे-15 जनवरी से 22 फरवरी तक मुहूर्त रहेंगे।
जनवरी-15, 20, 23, 24, 27, 28, 29, और 30
फरवरी-5, 6, 11, 12, 18, 19, 20 इसके बाद मुहूर्त अप्रैल से जुलाई और फिर नवंबर और दिसंबर मे रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “देवउठनी से बजेंगी शहनाईयां

  1. Hello There. I found your blog using msn. This is a really well
    written article. I will be sure to bookmark it and return to read more of your useful info.
    Thanks for the post. I will certainly comeback.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *