दूसरे दिन फिर आये 13 नये मामले
जिले मे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 76 हुए एक्टिव मामले
उमरिया। जिले मे कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को 16 नये मरीज सामने आने के दूसरे दिन याने कल फिर 13 संक्रमित चिन्हित किये गये। इन्हे मिला कर अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 76 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि संक्रमित 51 मरीजो को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं14 का इलाज विभिन्न सेंटरो मे किया जा रहा है। गत 30 मार्च को पाये गये 16 कोरोना पाजीटिव मे जिले के शहरी क्षेत्र के दो पुरूष, विकासखण्ड करकेली के 8 पुरूष व 3 महिलायें, विकासखण्ड पाली का एक पुरूष तथा दो महिलायें शामिल है। उन्होने बताया कि अभी भी 350 जांच रिपोर्ट आनी शेष हंै।
दूसरे दिन फिर आये 13 नये मामले
Advertisements
Advertisements