दुष्कर्म के बाद बेंची गई नाबालिग
गैंगरेप मामले मे नया खुलासा, 2 आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस
उमरिया। बीते दिनो जिला मुख्यालय निवासी 13 वर्षीय नाबालिग के सांथ दरिंदगी करने वाले 9 मे से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे प्रस्तुत कर दिया है। शेष दो दुराचारी अब भी फरार बताये जाते हैं। समाज को स्तब्ध और कलंकित करने वाली इस घटना मे लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं। बताया जाता है कि आरोपी दो दिनो तक पीडि़ता को यहां से वहां घुमाते रहे। इस दौरान उसका कई बार दैहिक शोषण किया गया। इतना ही नहीं दुराचारी उसे दूसरे हैवानो को सौंपने की कीमत भी वसूलते रहे। बदमाशों के चुंगुल से किसी कदर छूटने के बाद बच्ची अपने संबंधियों के घर पहुंची, तब जाकर परिजनो को उसके सांथ हुई जघन्य घटना की जानकारी मिल सकी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने राहुल कुशवाहा, आकाश सिंह, मानू केवट, ओमकार राय, पारस सोनी, रजनीश चौधरी, रोहित यादव, इतेन्द्र सिंह सहित 9 आरोपियों के विरूद्ध धारा 363, 366 (ए), 376 (डी)(ए), 376 (2) (एन) 3/4 पॉक्सो एक्ट 5 जी/6, 5 एल/6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इनमे से दो आरोपी फ रार जिनकी तलाश जारी है।
ट्रक ड्राईवर ने भी नहीं बक्शा
गौरतलब है कि नगर के सुभाषगंज इलाके मे रहने वाली नाबालिग किशोरी 11 जनवरी 21 को किसी काम से बाजार आई थी। इसी दौरान कुछ बदमाश उसे बहला फुसला कर अपने सांथ ले गये। पीडि़ता के मुताबिक आरोपियों ने उसके सांथ दुष्कर्म करने के बाद उसे दूसरे बदमाशों को सौंप दिया। जब वह उनके हांथ से छूट कर एक ट्रक मे बैठी तो ट्रक ड्राईवर भी नीचता पर उतर आया और उसने भी बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना डाला।
धमकी देकर किया शोषण
यह भी खुलासा हुआ है कि पीडि़ता को इससे पहले 4 जनवरी को भी हैवानियत का शिकार होना पड़ा था। ठीक एक हफ्ते बाद फिर वह बदमाशों के हत्थे चढ़ गई। बच्ची ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर उसके सांथ दुष्कर्म किया।
पुलिस और जनता के सामने चुनौती
समाज को झकझोरने वाली यह घटना जिले मे अपराधियों के बढ़ते हौंसलों की तरफ इशारा करती है। इसने साफतौर पर लोगों को यह संदेश दिया है कि वे अपने बच्चों, विशेषकर नाबालिग बच्चियों को लेकर सतर्क रहें, हर समय उनकी खोज खबर लेते रहें और उन्हे अजनबियों से दूर रहने की समझाईश दें। इस मामले के बाद पुलिस को भी अपनी कार्यशैली मे बदलाव लाने की दरकार है। शाम के समय तथा रात्रिकालीन गश्त और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जरूरत एक बार फिर महसूस की जा रही है।
दुष्कर्म के बाद बेंची गई नाबालिग
Advertisements
Advertisements