दुर्घटनाओं के सांथ साल की विदाई
आखिरी दिन जिले मे हुए अनेक सडक़ हादसे, महिला की मौत समेत कई घायल
बांधवभूमि, उमरिया
नये साल की पूर्व संध्या पर जिले मे कई सडक़ हादसे हुए। जिनमे एक महिला की मौत हो गई, जबकि अनेक लोगों के घायल होने की खबर है। सबसे बड़ी घटना जिला मुख्यालय से शहपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई। बताया जाता है कि कार्यक्रमों मे भोजन बनाने का काम करने वाली नीलू कहार पति स्व. लाला कहार कार द्वारा कहीं जा रही थी। इसी दौरान तामन्नारा के पास सामने से अचानक आये ट्रक के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना मे महिला की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। इसी तरह
हाईवे पर पलटा कोयले से भरा ट्रक
इसी तरह चंदिया थाना अंतर्गत हाइवे पर ग्राम दुब्वार के पास एक लहराकर ट्रक पलट गया। बताया गया है कि कोयले से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 65 जी 0597 कटनी की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मे वलकर आ धमका। जिससे बचने के चक्कर मे वाहन पलट गया। हलांकि इस हादसे मे कोई भी हताहत नहीं हुआ है। जिला मुख्यालय की तीसरी दिशा अर्थात शहडोल रोड पर भी एक दुर्घटना हुई है, जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेमरिया निवासी मुकेश पिता नत्थू चौधरी 24 शहर के विकटगंज से अपनी बाइक द्वारा घर जा रहा था। इसी दौरान गौंटिया पेट्रोल पंप के पास उसकी बाईक फिसल कर जा गिरी। जिससे मुकेश बुरी तरह जख्मी हो गया। मामले की सूचना पर 108 एम्बुलेंस के जरिये युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।