नहर मे गिरी थी बाइक, जिला मुख्यालय के पास महरोई मे हुआ भीषण हादसा
बांधवभूमि, उमरिया
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महरोई के समीप हुए भीषण हादसे मे घायल तीसरे युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक का नाम कौशल पिता मुन्ना बैगा 19 निवासी छोट पाली बताया गया है जो अपने दो साथियों शिवकरण पिता छोटे लाल बैगा 19 तथा गोरेलाल पिता मेरता बैगा के सांथ छोट पाली से ददरी अपने मामा के यहां जा रहे थे। वापसी के दौरान ग्राम महरोई के पास उनकी बाईक अनियंत्रित हो कर पुलिया की दीवार से टकरा कर नहर मे जा गिरी। इस घटना मे शिवकरण और गोरेलाल की मौके पर मौत हो गई थी जबकि कौशल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एम्बुलेंस द्वारा ला कर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया था। सड़क हादसे मे एक सांथ तीन-तीन युवकों की मौत से छोट पाली मे मातम पसर गया है।
गांव मे पसरा मातम
जैसे ही यह दुखद खबर गांव मे पहुंची तीनो परिवारों मे रोना-पीटना शुरू हो गया। बदहवास परिजन आनन-फानन मे घटना स्थल और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। रात हो जाने की वजह से अभी मृतकों का पीएम नहीं हो सका है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
दुर्घटना मे घायल तीसरे युवक ने भी दम तोड़ा
Advertisements
Advertisements