दुराचार के आरोपी का मकान हुआ जमीं दोज

ससुर ने बहू को बनाया था हवस का शिकार ,जैतपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन का एक्शन बुल्डोजर
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में घर में अकेली बहु को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले कलयुगी ससुर के मकान को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाकर ढहा दिया गया।  लगभग ढाई माह पूर्व हुई उक्त घटना की शिकायत पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई थी।। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जैतपुर थाना में आरोपी ससुर के विरुद्ध  दुराचार का मामला दर्ज किया गया । पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित शिकायत के पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया था  कि बीते ढाई माह पूर्व उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था, वही सास भी घर में  नही थी । केवल मेरे ससुर और मैं घर में थे । इस बीच घटना दिनांक को ससुर ने मुझसे पानी मंगवाया । जब मैं पानी देने लगी तो मेरा हाथ पकड़कर जबरन मुझे बिस्तर पर लिटा दिया। और जबरन मेरे साथ दुराचार किया। किसी तरह ससुराल में मैं मायके गई और फिर सारा घटना क्रम मां को बताया। उस समय  मेरे पिता भी मजदूरी के लिए के लिए गुजरात गए थे। जब वह अभी वापस आए तो  मां ने मेरे साथ हुए दुराचार की जानकारी उन्हे दी।  जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। जिसके बाद एसपी के निर्देश  पर जैतपुर थाने में आरोपी ससुर के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज अब उसका मकान ज़मीं दोज कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कलयुगी पुत्र ने लाठी से पीट पीट कर पिता की कर दी हत्या
शहडोल। शहड़ोल जिले के ब्यौहारी में रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है। जंहा एक कलयुगी नशेड़ी पुत्र ने अपने पिता को लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दिया मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची ब्यौहारी पुलिस ने हत्यारे पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर चंद घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया । जिले के ब्यौहारी थानां क्षेत्र के ग्राम कल्लेह के रहने वाला 55 वर्षीय किसान सदोले चर्मकार घर पर आराम कर रहा था ,और घर के अन्य सदस्य खेती किसानी व महुआ बीनने के लिए बाहर गए हुए थे , तभी सदोले का बेटा संतोष चर्मकार आया और किसी बात को लेकर पिता से विवाद करने लगा , और देखते ही देखते पास में रखे डंडे से पिता के सर पर वार कर दिया ,जिससे व्रद्ध पिता लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गया, तो फिर दोबारा नही उठा, पिता के सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पहले की पुत्र पिता की हत्या कर वहां से भाग निकलता ब्यौहारी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया , ब्यौहारी पुलिस ने संतोष के कहिलाफ़ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा  रहा है कि पिता की हत्या करने वाला पुत्र संतोष नशे का आदि था ,जो आए दिन परिवार वालो से विवाद करता था । इस मामले में ब्यौहारी थानां प्रभारी समीर वारसी ने जनाकारी देते हुए बताया कि एक पुत्र ने किसी बात को लेकर पिता के सर पर डंडा से हमला कर दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *