दुनिया में कोरोना का कहर: हफ्तेभर में 37 लाख नए मरीज, 10 हजार से ज्यादा मौत
नई दिल्ली। भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां 14 मई को कुल 2878 लोग संक्रमित पाए गए थे। 13 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 18 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। इनमें आठ जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि बाकी 10 जिलों में पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया तो दूसरी ओर दो साल तक कोरोना से बचे रहे उत्तर कोरिया में भी संक्रमण का कहर टूट पड़ा है। यहां महज एक हफ्ते में चार लाख लोग संक्रमित हो गए हैं। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में यानी आठ मई से 15 मई के बीच 37 लाख 29 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं, इनकी तुलना एक से सात मई के आंकड़ों से करें तो नए मरीजों के मिलने के ग्राफ में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते कुल 10 हजार 960 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि मौत के इन आंकड़ों में 20 प्रतिशत तक की कमी आई है। एक से सात मई के बीच कुल 13 हजार 754 लोगों की मौत हुई थी।
रोजाना बढ़ रहे चार-पांच लाख नए मरीज
Advertisements
Advertisements