दुधारू पशुओं को लगवाये जायेंगे ब्रूसेला के टीके
बांधवभूमि, उमरिया
राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले मे 31 जनवरी तक पशुओं को ब्रूसेला के टीके लगाये जायेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार उक्त टीके प्रत्येक ग्राम मे 4 से 8 माह की मादा गौ-भैंस वंशीय बछिया को निशुल्क लगेंगे। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के गौसेवक एवं मैत्री के संयुक्त दलों के माध्यम से टीकाकरण की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। समस्त पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपनी गाय-भैंस वंशीय पशुओं को ब्रूसेला का टीका अनिवार्य रुप से लगवायें।