दुकान मे घुस कर पलटा ट्रक

दुकान मे घुस कर पलटा ट्रक
शहर के लालपुर इलाके मे हुई दुर्घटना, बाल-बाल बचे परिजन
उमरिया। जिला मुख्यालय के लालपुर इलाके मे कल एक कैप्सूल अनियंत्रित हो कर हाईवे के बगल मे स्थित दुकान मे जा घुसा। घटना के बाद ट्रक पलट गया और ड्राईवर स्टेयरिंग मे फंसा रह गया। काफी समय बाद लोगों ने बड़ी मशक्कत से ड्राईवर को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि हादसे के समय दुकान बंद था और मालिक समेत सभी परिजन अंदर के हिस्से मे बने घर मे मौजूद थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 11.30 बजे कैप्सूल क्रमांक एमपी 19 एचए 4687 राखड़ लेकर मंगठार से कटनी की ओर जा रहा था, तभी भवानी पेट्रोल पंप के पास मोतीलाल रैदास की दुकान मे जा घुसा। हादसे मे दुकान के तीन पिलर टूट गये और मकान के सामने का हिस्सा धराशाई हो गया। इतना ही नहीं दुकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाईकिल चकनाचूर हो गई। दुर्घटना के बाद घायल ड्राईवर को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *