बाइक की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विकटगंज के शहपुर रोड मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रमगोपाल पिता रामदास बडकरे 46 निवासी विकटगंज जो किसी काम से शहपुर रोड की तरफ जा रहा था, जैसे ही वह पुराना आरटीओ आफिस के पास पहुंचा ही था, तभी बाइक क्रमांक एमपी 54 एमए 7258 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसे टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। रमगोपाल बडकरे की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी तिराहा मे एक किराना दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। सम्पत सिंह पिता गोकुल सिंह गोड़ 58 निवासी नईका दफाई नौरोजाबाद ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस ग्राम पोड़ी तिराहा मे एक किराना दुकान के सामने अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 18 एमएन 2628 खड़ी कर के कुछ सामने लेने चला गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी बाईक पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवती से मारपीट पर अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिया मे एक युवती के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस कुमारी सुषमा पिता चुटवाद साहू निवासी अमिलिया अपने खेत मे काम कर रही थी। इसी दौरान सीता साहू एवं रामभगत साहू दोनो निवासी अमिलिया वहां पहुंच गये और युवती से मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
संदिग्ध अवस्था मे मिला वृद्ध का शव
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम आमगार मे रमेश सिंह के खेत मे कल एक वृद्ध का शव पाया गया है। मृतक का नाम समरथ सिंह पिता स्व.हीरालाल सिंह 60 निवासी आमगार बताया गया। वृद्ध की मौत का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। घटना की सुचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पोस्टमार्टम, पीएम आदि कार्यवही उपरांत शव परिजनों को सौप दी है। इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।