दीवारों मे पड़ गई दरार, टूट रहे दरवाजे

गुणवत्ताहीन शौचालयों का उपयोग नहीं कर पा रहे ग्रामीण
उमरिया। खुले मे शौचमुक्त हो चुकी ग्राम पंचायत घुनघुटी मे साल भर के भीतर ही नवनिर्मित शौचालय मे दर्जनों शिकायतें है। कहीं सीट व दीवार मे दरार आ गई तो कहीं दरवाजे खिड़कियां उखडऩें लगी है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के चलते लोग शौचालयों का उपयोग नहीं कर पा रहे। मजबूरी के चलते खुले मे शौच जाने के लिए मजबूर हैं। शौचालय निर्माण मे यह कोताही ग्राम पंचायत घुनघुटी के गांधीग्राम गांव मे हुई है यह इलाका पूर्णत: आदिवासी जनजाति भूमिया व बैगा बाहुल्य है। लोग मेहनत मजदूरी पर जीविका पार्जन करते हैं। लेागों का कहना है। शौचालय गिरने की स्थिति मे पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है ग्राम पंचायत घुनघुटी के अंतर्गत हितग्राहियों के स्वीकृत शौचालय पंचायत के माध्यम से बनाया गये हैं। सौ से अधिक परिवार की बस्ती मे साल भर पहले पंचायत निर्माण एजेंसी मे घर-घर शौचालय बनवाए थे। गांव के रामलाल भूमिया, देवीदीन एवं अजय का कहना है की दिवार दरकनें से शौचालय गिरने की स्थिति मे है। ग्रामीणों का कहना है यह इलाका पूर्णत:जंगली परिक्षेत्र से घिरा हुआ है। शौचालय मे खराबी आने से लोग उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध मे सीएम हेल्पलाईन व जनसुनवाई मे शिकायत हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *