बांधवभूमि, उमरिया
शासन द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने लागू की गई लाडली बहना योजना तथा अन्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए युवा टीम द्वारा विशेष पहल की गई है। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के निर्देश व मार्गदर्शन मे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से आदिवासी कला के साथ शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी मुहिम के तहत गत दिवस युवाओं द्वारा लाडली बहना योजना, आवास योजना, अंकुर अभियान, सोख्ता गड्ढा अभियान, स्वच्छता अभियान, अन्न योजना, मनरेगा योजना, समृद्ध किसान योजना की विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा केवट, युवा टीम लीडर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, माया सिंह, पारस सिंह परिहार, स्वाति दुबे, सीखा बर्मन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दीवारों पर पेंटिंग कर युवा टीम दे रही योजनाओं की जानकारी
Advertisements
Advertisements