मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लगभग साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दीपिका ने ड्रग्स चैट की बात स्वीकार की है। लेकिन, ड्रग्स लेने से इनकार किया है। इस मामले में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी एनसीबी ने लंबी पूछताछ की। तीनों ही अभिनेत्रियों से फिर पूछताछ हो सकती है। ड्रग एंगल मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, एनसीबी ने ड्रग चैट के बारे में पूछताछ की। दीपिका सुबह १० बजे से पहले ही एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच गई। उन्हें लगभग ४:०० बजे पूछताछ के बाद छोड़ा गया। दीपिका को सुबह १०:०० बजे एनसीबी के गेस्ट हाउस बुलाया गया था। लेकिन, वह १० मिनट पहले ही पहुंच गईं। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका से एनसीबी टीम ने ड्रग के बारे में की गई चैट के बारे में पूछताछ की है। माना जा रहा है कि एनसीबी दीपिका से उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के सामने भी पूछताछ करेगी। करिश्मा के साथ उनके कई वाट्सएप चैट में ड्रग के लेन-देन का खुलासा हुआ है।
jacireh 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=9consmarta-me.Crack-Autocad-2009-64-Bit-nirothn