दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता का समापन
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का विकासखंड स्तरीय सामथ्र्य प्रदर्शन, खेलकूद प्रतियोगिता गत दिवस स्थानीय स्टेडियम मे बीईओ श्रीमती पीबी प्रजापति, कमलेश पांडेय एपीसी, राकेश निगम एपीसी, विवेक कुमार एवं यज्ञसेन त्रिपाठी विकासखण्ड स्रोत समन्वयक की उपस्थिति मे संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता मे कुल 116 बच्चों का पंजीयन किया गया। इस दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक वर्ग के दिव्यांग बालक, बालिका वर्ग मे 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, रंगोली आदि गतिविधियां आयोजित हुई, जिनमे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को लंच पैकेट एवं लड्डू वितरित किये गए। लंच के उपरांत प्रतियोगिताओं मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले बालक, बालिकाओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वितरित किये गयेे। जबकि शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बीआरसी कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं जन शिक्षकों तथा अन्य शिक्षकों का प्रशंसनीय योगदान था। समापन अवसर पर विकासखण्ड स्रोत समन्वयक ने अतिथियों, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।