दिवाकर बने मीसाबंदी जिला संयोजक

दिवाकर बने मीसाबंदी जिला संयोजक
उमरिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवाकर सिंह को मीसाबंदी का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। बताया गया है कि मप्र लोकतंत्र प्रहरी संघ द्वारा मीसाबंदियों के परिवारिक सदस्यों को प्रत्येक जिले मे जिला संयोजक बनाया गया है। इसी कड़ी मे पूर्व विधायक एवं मीसाबंदी स्व. वीरेन्द सिंह चन्देल के छोटे भाई दिवाकर सिंह को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। श्री सिंह को जिला संयोजक बनाने पर नागरिकों ने राज्यसभा सांसद एवं प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी, प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक, प्रदेश संयोजक नरेन्द अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “दिवाकर बने मीसाबंदी जिला संयोजक

  1. Oh my goodness! Awesome article dude! Numerous thanks, Having said that I’m encountering troubles using your RSS. I don’t realize why I am struggling to be a part of it. Is there anybody getting the exact RSS complications? Anybody who appreciates the answer will you kindly respond? Thanks!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *