बांधवभूमि,बिरसिंहपुर पाली
नगर के बिरासनी मंदिर के पास से बदमाश दिनदहाड़े एक स्कूटी मे रखे नगदी उड़ा कर चंपत हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुरषोत्तम कोल वार्ड न 5 स्टेट बैंक से 5लाख रूपये निकाल कर अपनी स्कूटी की डिक्की मे रख कर अपने घर आ रहा था, तभी बिरासनी मंदिर के पास स्कूटी खड़ी कर कुछ समान लेने लगा। इसी दौरान अज्ञात दो व्यक्ति मोटर साइकिल से आये और स्कूटी की डिक्की तोड़ कर पैसा ले कर रफू चक्कर हो गए। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बिरासनी मंदिर के पास चोरी की घटना हुई है जिसकी कार्यवाही की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से सुराग जुटाए जा रहे हैं और तत्काल इसमें कार्रवाई की जाएगी।
महिला से की मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बरहटा मे एक महिला के साथ मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत सरोज पति रामलाल उर्फ राजा जायसवाल 25 निवासी ग्राम बरहटा ने थाने मे की है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपित रामफल कोल द्वारा गाली गलौच व मारपीट किया है। पुलिस ने इस मामले पर आरोपित के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू की है।