दिनदहाड़े बाईक ले उड़े बदमाश
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लंका टोला मे घर के सामने से बदमाश दिनदहाड़े एक बाइक उड़ा कर चंपत हो गये। उक्त बाईक नफीस खान पिता सलीम खान 24 निवासी गोविंदगढ हुजुर थाना गोविंदगढ जिला रीवा हाल लंकाटोला मानपुर की बताई गई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू की है।
करंट की चपेट मे आने सेे युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मझगंवा मे करेट की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रामकैलाश पिता विशाली बैगा 38 निवासी मंझगवा बताया गया है। जानकारी के अनुसार रामकैलाश कुंआ मे लगे मोटर पम्प बना रहा था। तभी वह करंट की चपेट मे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने पीएम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत भदार नदी पुल के आगे अमरपुर के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि प्रकाश पिता सूरज गुप्ता 22 निवासी अमरपुर भदार नदी पुल के आगे अमरपुर खड़ा था, तभी पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमोक एमपी 54 एमडी 9712 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
युवक के साथ मरपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटरी मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णभान सिंह उर्फ लल्लू पिता स्व.कल्याण सिंह 38 साल निवासी कोटरी के साथ गांव के ही गुड्डू पटेल, भूरा पटेल द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।