उमरिया। दहेज के मामले मे मारपीट और प्रताडि़त करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले मे पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर उसके पति सहित ससुराल के दूसरे लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सुशीला कुशवाहा पति राकेश कुशवाहा 22 वर्ष निवासी खितौली हाल निवासी चंदवार पर अत्याचार हो रहा था। सुशीला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति राकेश कुशवाहा, जग्गी कुशवाहा, बेला कुशवाहा और बालिका प्रसाद के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि सुशीला के साथ उसकी ससुराल मे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा की जा रही थी। जिससे परेशान होकर उसने पुलिस की शरण ली और अपराध दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही जांच के बाद होगी।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर अपराध दर्ज
जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम घोघरी निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अपराध दर्ज किया है। बताया गया है कि यह अपराध वीरेश प्रसाद सिंह पिता गंगा प्रसाद सिंह उम्र 50 साल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह अपराध भूपत सिंह पिता बाबूलाल गोड़ के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का यह मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
जुआ खेल रहे जुआरी गिरफ्तार
चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम धतूरा के जंगल मे जुआ चलने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जुए की फ ड़ पर छापा मारा और कई जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 12360 रूपए नगद, तीन मोटर साइकिल जब्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों मे सुनील तिवारी पिता शिव भूषण तिवारी 52 वर्ष निवासी चंदिया, पियूष गौतम पिता कृष्ण कुमार गौतम 32 वर्ष निवासी पिपरिया थाना कोतवाली उमरिया, कमलेश यादव पिता राधेलाल यादव 30 वर्ष निवासी छोटी पाली चंदिया, लवकेश मिश्रा पिता रोहिणी प्रसाद मिश्रा 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 थाना चंदिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से पुलिस ने ताश के पत्ते, 12360 रुपए और मोटरसाइकिल तथा मोबाइल आदि जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले मे जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने जप्त की 7 हजार की शराब
पुलिस ने अलग-अलग जगह की कार्रवाई में 7000 से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की है। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक सुनील कोल पिता बहोरी कोल उम्र 35 वर्ष वार्ड नंबर 10 निवासी चंदिया से 600 कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसी तरह कोतवाली थाना अंतर्गत जय स्तंभ चौक पर सुशील कोल निवासी अमरपुर के पास से 57 सौ रूपए मूल्य की शराब जप्त की गई है। भरोला ढाबा के पास से बद्री साहू पिता ज्ञानचंद साहू के पास से पुलिस ने 1000 से ज्यादा की अवैध शराब जप्त की है। तीनों ही आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
रास्ते मे रोक कर अधेड़ से की मारपीट
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम उमरपानी निवासी एक अधेड़ के साथ रास्ते मे रोककर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना रामप्रसाद बैग पिता परसदिया बैगा के साथ की गई है। इस घटना को गांव के ही बाबूलाल बैगा ने अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले मे बाबूलाल बैगा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बेटे ने की मां की पिटाई, अपराध दर्ज
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम करनपुरा निवासी एक जवान बेटे ने अपनी बूढ़ी मां के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। इस घटना मे मां को काफ ी चोट आई है। बेटे से परेशान मां ने इस मामले मे पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मैकी बाई गोंड़ पति नान सिंह गोंड़ की शिकायत पर आरोपित बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपित बेटा बिहारी सिंह अपनी मां के साथ कई बार मारपीट कर चुका है। जब मां से बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने अपने बेटे की करतूत पुलिस के सामने खोलकर रख दी। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
शहर के पीटीएस कालोनी मे किशोरी के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विक्रम कोल पिता राम अवतार कोल एवं चिंटू मरवी पिता राम सेवक मरवी दोनों निवासी पीटीएस उमरिया मोहल्ले की 15 वर्षीय बच्ची के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बच्ची द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपियो ने मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 452, 354, 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।