दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला की थी आत्महत्या
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम देवगवां में विगत दिवस महिला द्वारा कुएं मे कूद कर आत्महत्या करने का कारण दहेज प्रताड़ना सामने आया है। पुलिस ने जॉच के बाद पति के खिलाफ दहेज, हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 18 दिसम्बर 2021 को शारदा उर्फ नीतू यादव निवासी देवगवां ने छोटे बैगा के खेत मे बने बावली कुएं मे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। आत्महत्या के कारणो की पुलिस जांच के दौरान सामने आया था, कि शादी के बाद से महिला का पति ओमप्रकाश पिता गुलाब यादव निवासी ग्राम देवगवां दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताडित करता था। उसके प्रताडना से तंग आकर ही महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी की थी। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी के खिलाफ धारा 498, 304 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
ट्रेन की ठोकर से महिला की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात नौरोजाबाद व करकेली स्टेशन के बीच अज्ञात महिला की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी शम्भूलाल पिता स्व. हल्कू भूमिया ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त महिला की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से वृद्ध की मौत
उमरिया। शहर के वार्ड क्रमांक 13 मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शिवपाल पिता महिपाल यादव 61 निवासी वार्ड क्रमांक13 उमरिया ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे एमजीएम अस्पताल कटनी मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
महिला से की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम खुटार मे एक महिला के साथ मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत श्रीमति लीला बाई पति राघव प्रसाद चौधरी 54 निवासी आजाद मोहल्ला मानपुर ने थाने मे की है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपित धर्मपाल चौधारी निवासी आजाद मोहल्ला मानपुर द्वारा गाली गलौच व मारपीट किया है। पुलिस ने इस मामले पर आरोपित के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू की है।