दैहिक शोषण की शिकायत पर एसपी ने दिये कायमी के निर्देश
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंदरदादर निवासी युवती के दैहिक शोषण मामले मे कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीडिता को इंदौर ले जा कर उसके सांथ महीनो तक दुराचार करता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद वह व्यक्ति पीडिता को इंदौर मे ही छोड कर चला आया। इतना ही नहीं परेशान हो कर किसी कदर अपने गांव सुंदरदादर पहुंची युवती के सांथ गर्भपात का दबाव बना कर मारपीट भी की गई। जब युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी और उसके परिजनो की प्रताडऩा और बढ गई। अंतत: एक दिन युवती को घर से भगा दिया गया। पाली थाने मे की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर पीडिता गत दिवस अपनी मासूम बच्ची के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंची। जहां उन्होने तत्काल थाना प्रभारी पाली को इस मामले मे एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।