बांधवभूमि, उमरिया। उमरिया जिला केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा इंटरनेट पर दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा। इस बारे मे जानकारी देते हुए उमरिया जिला केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुनील सिंह सोलंकी ने बताया कि यह आन्दोलन 15 फरवरी से होगा। उन्होंने इस बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी को समस्त तहसील स्थल, 20 फरवरी को समस्त जिला मुख्यालय पर आन्दोलन होगा। समस्त तहसील कार्यालय के सामने, जिला कलेक्टर कार्यालय मे भी आन्दोलन किया जाएगा।
यह होंगी गतिविधियां
सुनील सिंह सोलंकी ने बताया कि इस दौरान अपील, पोस्टर, सोशल मीडिया टेक्स्ट, व्हाट्सएप संदेश, हिंदी और अंग्रेजी मे प्रेस नोट राज्य संगठन द्वारा भेजे गए अनुसार जिला संघ द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। दुकानों मे भी पोस्टर लगाए जाएंगे। हम सभी केमिस्ट साथी कलेक्टर कार्यालय पर एकत्रित होंगे और सभी तहसील और जिला संगठन तहसील, जिला कार्यालय के प्रमुख स्थानों पर हल्ला बोल करेंगेे और तहसीलदार, एसडीएम, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
पिछले महीने हुआ निर्णय
आल इंडिया आर्गेनाईजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की पुणे मे आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि यह आंदोलन पूरे देश मे आयोजित किया जाएगा। हमारा राज्य मध्य प्रदेश जिला उमरिया भी सभी आंदोलन मे भाग लेगा। इस आंदोलन मे सभी सदस्यों की भागीदारी अनिवार्य है। यह आंदोलन इंटरनेट पर दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने मे केंद्र, राज्य सरकार और विभागों की निष्क्रियता है। सरकार द्वारा मूल्य निर्धारण के बाबजूद भी छोटे फार्मसियों के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा करने वाली बड़े-बड़े कॉरपोरेट द्वारा की जारी पीडिट्री या गैर प्रतिस्पर्धात्मक गलाकाट प्रतियोगिता के खिलाफ है। इसके अलावा एआईओसीडी ने बिना किसी भ्रम के सरकार और जनता को प्रभावी संदेश देने के लिए एआईओसीडी स्तर से आंदोलन की निगरानी करने का निर्णय लिया था।
दवाओं के आनलाइन बिक्री के खिलाफ केमिस्ट करेंगे आन्दोलन
Advertisements
Advertisements