दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
चुनाव के मौसम मे हमेशा की तरह इस बार भी लोगों का पार्टियां छोडऩे और दूसरे दलों मे आने-जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। इनमे ग्राम कौडिय़ा व गुढ़ा के राजाराम बर्मन, संतोष राय, रामधनी बर्मन, महेन्द्र सिंह, धानू सिंह बडक़रे, देवी सिंह, दयाराम सिंह बडक़रे, उन्ताज सिंह बडक़रे, रमेश कोल, दशरथ बर्मन, सुखचरण कोल, गंता राय आदि शामिल हैं। नये सदस्यों को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल मे पार्टी का अंगवस्त्र पहना कर सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मयंक सिंह, मिथलेश राय, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, वीरेंद्र सिंह, चन्द्रोदय सिंह, लल्लू सिंह, बहोरी साहू, ठाकुर सचदेव, राजाराम सोनी आदि अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अमृतलाल बने विधानसभा प्रभारी


कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव को जिले के 89-बांधवगढ़ विधानसभा का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया है। जबकि कुंजबिहारी पटेल को 90-मानपुर विधानसभा प्रभार सौंपा गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विभाग के जिलाध्यक्ष मिथलेश राय ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने चुनाव कार्यालय मे अमृत लाल यादव को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हे जीत की शुभकामनायें प्रेषित कीं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मिथलेश राय, कार्यालय प्रभारी उदयप्रताप सिंह, योजना समिति के पूर्व सदस्य मो. आजाद, संदीप यादव आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *