दुर्घटना मे मृत आरक्षक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे एडीजीपी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बिलासपुर थाना चौकी मे पदस्थ प्रधान आरक्षक शिशुपाल रौतेल की बीती रात सडक़ दुर्घटना मे गंभीर घायल होने के बाद जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे मौत हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद पूरा पुलिस महकमा शोक मे डूब गया। घटना की जानकारी के बाद शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह जिला अस्पताल पंहुचे और घटना के संबंध मे विस्तृत जानकारी ली। एडीजीपी डीसी सागर देर रात पुलिस लाइन पंहुचकर मृत प्रधान आरक्षक के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें इस दुख की घड़ी मे सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विदित हो कि बिलासपुर चौकी मे पदस्थ प्रधान आरक्षक शिशुपाल रौतेल की दो पहिया वाहन की आपसी भिड़ंत मे गंभीर चोट लगने से मौत हो गई थी।