दबंगों से परेशान युवती ने एएसपी से की शिकायत
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिमटा के दबंगों से परेशान युवती ने पुलिस से रक्षा की गुहार लगाई है। शुक्रवार को फरियादिया अॢपता पिता राजेश पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल ङ्क्षसह महोबिया को बताया कि कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर अनुराग पटेल ने परिजनो के सांथ मिल कर लाठी-डंडों से उसके भाई अंशुल के सांथ मारपीट की थी। जब अॢपता बीच-बचाव करने गई तो उस पर भी हमला किया गया, जिससे उसका हांथ फ्रेक्चर हो गया। घटना की शिकायत पर अमरपुर पुलिस ने अनुराग पटेल के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया था परंतु आरोपियों का नाम एफआईआर मे नहीं लिखा गया है। युवती ने यह भी बताया कि रिपोर्ट के बाद से आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पीडिता को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।