दबंगों ने गिराई आदिवासी की झोपड़ी
बांधवभूमि, रामभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकुरी टोला मे एक आदिवासी की झोपड़ी गिराने के मामले मे पुलिस ने 3 लोगों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामनिहोर पिता लक्ष्मण सिंह गोंड निवासी सेमरियाहार टिकुरी टोला विगत करीब 10 वर्षों से वन भूमि पर झोपड़ी बना कर रह रहा था। इस भूमि को लेकर रमेश पटेल, अवधेश पटेल तथा सद्धि केवट का रामनिहोर के सांथ काफी दिनो से विवाद चल रहा है। आरोप है कि विगत दिनो रमेश पटेल, अवधेश पटेल तथा सद्धि केवट ने आदिवासी परिवार को जान से मारने की धमकी तथा जातिगत गालियों दी तथा उसकी झोपड़ी गिरा दी। घटना की सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा को मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 294, 506, 34 एवं एससीएसटी का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
दबंगों ने गिराई आदिवासी की झोपड़ी
Advertisements
Advertisements