दंपत्ति को रौंद कर फरार हुआ ट्रक
जिले के घुनघुटी के पास हुआ भीषण हादसा, घायल पति-पत्नि की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को हुई भीषण दुर्घटना मे पति-पत्नि की मौत हो गई। मृतकों के नाम राम प्रसाद राठौर एवं शकुंतला राठौर निवासी ग्राम सिंगपमर थाना नौरोजाबाद बताये गये हैं। जानकारी के मुताबिक रामप्रसाद राठौर अपनी पत्नी शकुंतला के साथ बाईक पर इलाज कराने शहडोल जा रहे थे। इसी दौरान घुनघुटी के आगे मिडवे स्ट्रीट के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। इस हादसे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने आकर कर मृतकों के शव पाली भेजने की व्यवस्था की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। बिरसिंहपुर पाली के थाना प्रभारी मदनलाल सिंह ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटनाकारित करते वाले ट्रक को देख लिया था। पुलिस उनसे पुूछताछ कर आरोपी चालक तथा वाहन की तलाश मे जुटी हुई है।