दो साल मे भी नहीं बदली मानपुर की तस्वीर
नगर परिषद के गठन को अरसा बीत गया पर हालात जस के तस, नागरिक परेशान
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाश
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। तहसील मुख्यालय सहित आसपास की कई ग्राम पंचायतों को मिला कर नगर परिषद बनने के बाद लोगों मे उम्मीद जगी थी कि अब पूरे क्षेत्र का विकास शहरों की तर्ज पर होगा। सफाई, प्रकाश, पेयजल और आवागमन की व्यवस्था सुदृढ होगी, परंतु दो साल बीत जाने के बाद भी यहां की तस्वीर मे कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा। समस्याओं की हालत जस की तस है। जबकि मंजूरी और टेक्स के नाम पर जनता की जेबें जरूर ढीली होने लगी हैं। स्थिति यह है कि अभी भी निकाय के अघिकांश वार्डो मे सडकें और नालियां नहीं है। सबसे ज्यादा खराब हाल वार्ड नंबर 15 के हंचौरा पहुंच मार्ग का है। बताया गया है कि सेमरा से हंचौरा पहुंच मार्ग का मुरमीकरण वर्ष 2005 मे वन विभाग द्वारा करवाया गया था। करीब 20 साल पुरानी यह रोड अब गड्ढों मे तब्दील हो चुकी है। रास्ते की कई छोटी-छोटी पुलिया टूट गई है। जिससे लोगों को आने-जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जर्जर सडक पर बडे वाहनो को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। इस संबंध मे स्थानीय निवासी कई बार प्रशासन स्तर पर मांग कर चुके है पर आज तक कोई पहल नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक इस रोड की मरम्मत के नाम पर हजारों रूपये का भुगतान भी निकाल लिया गया है, लेकिन काम के नाम पर केवल डस्ट ही डाली गई है।
दो साल मे भी नहीं बदली मानपुर की तस्वीर
Advertisements
Advertisements