दो बहनो के सांथ दुष्कर्म मामले मे तीन आरोपी धराये
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थानांतर्गत दो बहनो के सांथ हुए दुष्कर्म के मामले के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 15 अक्टूबर की शाम दोनो पीडि़ता अपने खेत से घर की तरफ जा रही थीं, तभी मोनू, राजू एवं अर्जुन वहां पहुंचे। अर्जुन दोनो बहनो को बाईक पर घुमाने के बहाने चांदपुर के जंगल मे ले गया और उन्हे वहीं रूकने के लिये कह कर चला गया। थोड़ी देर बाद वह मोनू और राजू को लेकर आया। इनमे से मोनू नामक युवक छोटी बहन को जबरन मोटरसायकिल परं बैठा कर ले गया, इधर राजू और अर्जुन ने बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म किया। वहीं दूसरी तरफ मोनू ने छोटी बहन का घर ले जाकर दैहिक शोषण किया। जब दोनो युवतियां दुराचारियों के चंगुल से छूट कर घर पहुंची और परिजनो को आपबीती सुनाई तब घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ 70 (1), 351 (3), 3 (1), 137 (2), 65 (1), 351 (3), 3 (5) सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू एवं एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया के निर्देशन व देखरेख मे गठित टीमो ने अलग-अलग आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। अंतत आरोपी राजू उर्फ उमेश सौंधिया 30 एवं अर्जुन उर्फ पोरस उर्फ गुड्डा तिवारी 33 दोनो निवासी शहडोल तथा मोनू उर्फ सुशील तिवारी 30 निवासी ग्राम चांदपुर थाना पाली जिला उमरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्यवाही मे थाना पाली प्रभारी मदनलाल मरावी, उनि भूपेन्द्र पंत चौकी प्रभारी घुनघुटी, उनि सरिता ठाकुर, सउनि शिवपाल तोमर, शिवशंकर, ताराचंद, प्रआर नारायण, अजीत, महेश मिश्रा, अभिषेक, आरक्षक अमन, शाहबुल, रामप्रसाद एवं सायबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।