बच्ची की संदिग्ध मौत मामले मे चदिया पुलिस ने किया था गिरफ्तार
उमरिया। पत्नी के मायके से मासूम बेटी को जबरन उठाकर मछड़ार नदी की भेंट चढ़ाने वाला पुत्रीहंता कल पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र मे हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। गौरतलब है कि आरोपी कमल कोल उर्फ कईंया निवासी ग्राम पूंछी भुण्डी विगत 7 तारीख को अपने मायके चंदिया मे रह रही नाराज पत्नी चंदा बाई को लेने पहुंचा था। पत्नी के चलने से इंकार करने पर वह अपनी 3 वर्षीय बेटी को सायकिल पर लेकर चंदिया से अपने गांव के लिये रवाना हुआ। बताया जाता है कुछ दिन बाद जब पत्नी अपने ससुराल पहुंची और बेटी को घर मे न पाकर पति से इस बाबत पूंछा तो वह यहां-वहां की बातें करने लगा। पत्नि एवं अन्य रिश्तेदारों द्वारा कड़ाई करने पर कमल कोल ने बच्ची के रास्ते मे पडऩे वाली मछड़ार नदी मे गिरने की बात कही। उसके इस खुलासे से पूरे परिवार मे हडकंप मच गया। आनन-फानन मे मामले की सूचना थाना चदिया मे दी गई जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 365 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि आरोपी कल थाने से भाग खड़ा हुआ।
क्यों छिपाई इतनी बड़ी बात
काफी दिनो से गांव के लोग दबी जुबान से आरोपी द्वारा मासूम को नदी मे फेंकने की बात कह रहे थे, जिसे उसने थाने से भाग कर सही साबित कर दिया है। सवाल यह भी उठता है कि यदि बच्ची दुर्घटनावश मछड़ार नदी मे गिर गई थी तो कमल कोल ने उसकी खोजबीन क्यों नहीं की और इतनी बड़ी घटना को सबसे क्यों छिपाये रखा। बहराल पुलिस अभिरक्षा से फ रार आरोपी की पतासाजी मे जुट गई है। जिले के सभी सरहदी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।
जारी है बच्ची की खोज
वही आरोपी की निशानदेही पर लापता 3 वर्षीय बालिका चांदनी कोल की तलाश जोरशोर से जारी है। होमगार्ड के तैराक और स्थानीय लोग लगातार मछड़ार और आसपास की कंदराओं मे बच्ची की खोजबीन कर रहे हैं। घटना को करीब एक पखवाड़ा होने को आया है। परिजनो द्वारा देर से जानकारी देने के कारण उसे बरामद कर पाना पुलिस और होमगार्ड के जवानो के लिये टेढ़ी खीर है।
जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज
पुलिस अधीक्षक विवेक शाहवाल ने मछड़ार मामले के आरोपी कमल कोल के फरार होने की घटना को गंभीरता से लिया है। इस मामले मे आरोपी पर धारा 224 कायम करने के सांथ ही घटना की जांच के आदेश दिये हैं। बांधवभूमि से चर्चा करते हुए एसपी श्री शाहवाल ने बताया कि इस मामले मे दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की जायेगी।
रीक्रियेशन की थी तैयारी
घटना की तहकीकात करने चंदिया पहुंचे शहडोल रेंज के डीआईजी पीएस उईके ने बताया कि इस मामले मे आज आरोपी को मौके पर ले जा कर घटना का नाट्य रूपांतरण (रीक्रियेशन) कराया जाना था जिससे घटना की सच्चाई उजागर हो सके, परंतु इससे पहले ही आरोपी कमल कोल शौच के बहाने थाने की 12 फिट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गया।