थाने मे खुद को आग के हवाले करने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में शिकायत करने पहुची युवती ने 2 सितंबर को थाने परिषर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया था,  युवती की जबलपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, दरअसल युवती का रामपुर पटवारी से प्रेम प्रसंग था , पटवारी शारीरिक शोषण कर शादी से इनकार कर रहा था , जिसकी युवती ने थाने में शिकायत की थी, पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने से नाराज युवती ने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में कई थी, जिसके बाद  पुलिस ने प्रेमी पटवारी पर मामला दर्ज कर लिया, और थाने में प्रेमी पटवारी व फरियादिया के बीच कुछ बातचीत हुई जिसके बाद  फरियादिया ने थाने में ही 2 दिसम्बर  देर शाम ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया था। अमलाई थाना क्षेत्र के ईटा भट्ठा की रहने वाली 26 वर्षीय युवती 2   सितंबर को अमलाई थाने अपने प्रेमी  रामपुर हल्का  पटवारी ब्रज बहादुर कंवर के खिलाफ़ थाने शिकायत करने पहुँचि थी, जहां  थाने में मौजूद प्रेमी पटवारी और युवती के बीच थाने परिषर में बातचीत हो रही थी कि तभी अचानक युवती ने थाने परिषर में खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया , जिसे पुलिस की मदद से आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां से युवती को जबलपुर रेफर किया गया था ,जहां उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई, पटवारी ने युवती के शारीरिक संबंध बना शादी से इंकार कर रहा था, जिससे आहत युवती ने 12 अगस्त को मामले की अमलाई थाने में शिकायत की, पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने से नाराज युवती ने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन ( 181 ) में कर दी ,जिससे आनन फानन में पुलिस ने प्रेमी पटवारी के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज कर लिया ,पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट होकर युवती ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद करा दी , इस दौरान 2 सितंबर को थाने में मौजूद प्रेमी पटवारी और युवती के बीच थाने परिषर में बातचीत हो रही थी कि तभी अचानक युवती ने थाने परिषर में खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया ,जिसे उपचार के लिए जबलपुर में भर्ती कराया गया था ,जहां एक निजी अस्पताल में आज उपचार के दौरान मौत हो गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *