समय सीमा बैठक मे कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिये हैं। समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होने सभी प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ समय सीमा मे करने की बात कही। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
खाद विक्रेताओं के नाम सार्वजनिक करें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में बोनी की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि वे खाद एवं बीज की विक्रय दरों का प्रचार प्रसार करें। साथ ही जिले मे पंजीकृत रसायनिक उर्वरक विक्रेताओं की सूची सार्वजनिक की जाय। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि जिले मे पंजीकृत बीज विक्रेताओं की सूची जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जाए। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले मे गेहूं की 50 प्रतिशत बोनी हो चुकी है।
त्वरित हो अनुकंपा प्रकरणों का निराकरण
Advertisements
Advertisements