जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश, अन्य विषयों पर भी चर्चा
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने अधिकारियों को सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश जारी किये हैं। होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे जिलेवार निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगी। साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसी के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। मंत्री सुश्री सिंह गत दिवस मंत्रालय मे मध्यप्रदेश विशेष एवं आवासीय शैक्षणिक संस्था (एमपीएसईआरएस) के निदेशक मंडल को संबोधित कर रहीं थीं। इस मौके पर जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त संजीव सिंह, अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी व राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक श्री धनराजू आदि अफसर मौजूद थे।
375 करोड़ रूपये स्वीकृत
बैठक मे मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय सम्मानजनक हो, जिससे वे शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से मन लगा कर संपादित कर सकें। इस दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं जवाहर नवोदय विद्यालय के समकक्ष करने, ईएमआरएस मे रिक्त शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर प्रतिनियुक्ति, अतिथि, आउटसोर्स, ईएमआरएस मे उत्कृष्ट वित्तीय प्रबंधन और निगरानी, शैक्षणिक वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए डीजी-एफएमएस के लिए अगले सत्र से तथा ईएमआरएस, कन्या शिक्षा परिषद एवं आदर्श निवास विद्यालय के लिए पोर्टल व्यवस्था लागू करने हेतु वार्षिक कार्य योजना बजट हेतु 375 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये।
मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह 4 मार्च को उमरिया आयेंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुश्री सिंह 4 मार्च को रेवांचल एक्सप्रेस से कटनी पहुंचेंगी तथा जहां से वे सड़क मार्ग से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 6 बजे उमरिया पहुंचेंगी।
त्वरित और गुणवत्तापूर्ण हो सीएम राइज का निर्माण
Advertisements
Advertisements